मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी के बिगड़े बोल, विवादित बयान के वायरल वीडियो पर मुकदमा दर्ज
लखनऊ। सांध्य हलचल ब्यूरो
ओपी राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में शामिल हुए बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भड़काऊ भाषण देने के मामले में फंस गए हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विवादित बयान देते हुए देखा गया है. इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
वीडियो मेंम अब्बास अंसारी जनता से कह रहे हैं कि जो आज डंडा चला रहे हैं उनको सूत समेत वापस लौटाऊंगा. मुख्यमंत्री होने वाले अखिलेश भैया से कह कर आया हूं 6 महीने तक कोई ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी. जिसके साथ जो जो किया है उसका हिसाब किताब यहां देना पड़ेगा. सरकार बनने पर अधिकारियों से अच्छी तरह से निपटा जाएगा.
बता दें कि यह बयान अब्बास अंसारी ने गुरुवार को एक चुनावी सभा में दिया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मऊ पुलिस ने एडीजी के निर्देश पर अब्बास अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस संबंध में रिटर्निंग अफसर को एक रिपोर्ट भी दे दी गई है. अब्बास अंसारी सपा गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
बीएसपी का दामन छोड़कर हुए शामिल ः अब्बास अंसारी 2017 में भी विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट से लड़ा था. तब अब्बास अंसारी को भारतीय जनता पार्टी के फागू चौहान से मात खानी पड़ी थी. इस बार अब्बास अपने पिता की जगह मऊ सदर 356 सीट से उम्मीदवार हैं. इस सीट पर अब्बास के पिता मुख्तार अंसारी 5 बार विधायक रह चुके हैं. मुस्लिम बाहुल इस सीट पर अब्बास का मुकाबला बीजेपी से अशोक सिंह से है. वह अब्बास को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं.
Sandhya Halchal News